दहेज के लिये ससुरालवालों ने नवविवाहिता को जहर खिला कर किया हत्या, पति सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया(सारण)। प्रखंड के पोखरेरा गांव में एक नवविवाहित को दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर खिला कर हत्या कर दिए जाने का मामला उजागर हुआ है। मृतिका पोखरेरा गांव निवासी अमित शर्मा की पत्नी रानी कुमारी है। इस सम्बंध में मृतिका के पिता मढ़ौरा थाना के क्षेत्र के हसनपुरा नया टोला गांव निवासी अमेरिकन शर्मा उर्फ रामनिगाह शर्मा ने पटना शास्त्री नगर थाना में फर्दब्यान दिया है। जिसके आलोक में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें पति अमित कुमार शर्मा, सास रेणु देवी, ससुर परशुराम शर्मा एवं ननद नेहा कुमारी को अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी पुत्री रानी कुमारी की शादी 20 फरवरी 2020 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार तरैया थाना के पोखरेरा गाँव निवासी परशुराम शर्मा के पुत्र अमित शर्मा के साथ किया था। शादी में अपने सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया था।शादी के बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल, फ्रिज एवं नकद रुपया का मांग किया जाने लगा। ससुराल वालों की मांगे पूरी नहीं करने पर सभी लोगों ने मिलकर रानी कुमारी को प्रताड़ित करने लगे। जिसकी सूचना मोबाइल से उसे उसकी पुत्री देती थी। 18 अप्रैल को पति, सास, ससुर और ननद सभी ने मिलकर दहेज नहीं मिलने के कारण जहर खिला कर हत्या कर दिए है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी