अमनौर एचआर कॉलेज के छात्र अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है, प्राचार्य ने वेबसाइड किया जारी
अमनौर(सारण)। एचआर कॉलेज में अब ऑनलाइन वर्ग संचालन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ कॉेलेज के प्राचार्य सुरेंद्र गुप्ता ने एक पत्र के माध्यम से वेबसाइड जारी कर दिया। इन्होंने कहा कि कोरोना एक वैशिवक महामारी है,सबको सोशल डिस्टेंस में रहना अनिवार्य है। इस दौरान छात्र छात्राओं का पढ़ाई बाधित न हो। इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। कॉलेज के वेबसाइड www.hrcamnour.ac. in पर अपलोड कर दिया है। प्राचार्य ने छात्रों से आग्रह किया है कि ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल वेबसाइड पर जाकर डाउनलोड कर अपने बिषय का अध्यन कर सकते है। साथ ही अपने विषय से सम्बंधित उन प्राध्यापकों का व्हाट्सएप नम्बर वेबसाइड (www.hrcamnour.ac.in) खोलकर नोटिफिकेशन पर जाकर साइड से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यूजीसी एवं विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के पालन करते हुए सभी प्रध्यापको द्वारा ऑनलाइन वर्ग संचालन प्रारम्भ किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा