राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। समाहरणालय सभाकक्ष में पंडित महेन्द्र मिश्र जयन्ती समारोह के आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहत्र्ता डा गगन ने बताया कि 16 मार्च को आयोजित होने वाली पंडित महेन्द्र मिश्र की जयन्ती समारोह कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा निर्गत अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए किया जाएगा।
अपर समाहत्र्ता के द्वारा कहा गया कि पंडित महेन्द्र मिश्र जी की जयन्ती समारोह दिनांक 16 मार्च को आयोजित किया जाएगा। सुबह के 09 बजे जलालपुर स्थित मिश्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं उसके बाद जलालपुर प्रखण्ड कार्यालय समागार में मिश्र जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रबुद्ध जन की एक परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 16 मार्च को दिन में स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी जबकी संध्या 5 बजे से राष्ट्रीय स्तर के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
अपर समाहत्र्ता ने कहा कि दिन के कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन, पंडित महेन्द्र मिश्र आयोजन समिति के सदस्य, मुखिया, सरपंच, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि करेंगे जबकि राष्ट्रीय स्तर के कलाकार के चयन हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडित महेन्द्र मिश्र आयोजन समिति के सदस्य एवं माननीय विधायक माँझी को अधिकृत किया गया है।
बैठक में पंडित महेन्द्र मिश्र आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कि कार्यक्रमों का आयोजन मर्यादित रूप से किया जा माननीय विधान पर्षद विरेन्द्र प्रसाद यादव के द्वारा बताया गया कि पंडित जी के द्वारा लिखी हुयी भोजपुरी की रचनाओं को संग्रहित कर लिया गया है अगर यह पुस्तक समय पर छप गयी तो उसका विमोचन भी उसी दिन कराया जाएगा।
इस बैठक में अपर समाहत्र्ता के साथ माननीय विधान पार्षद विरेन्द्र प्रसाद यादव, माननीय विधायक मांझी सतेन्द्र राय, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, डीसीएलआर सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर, पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं पंडित महेन्द्र मिश्र आयोजन समिति के सदस्य उपस्यित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण