राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। एकमा नगर पंचायत के हँसराजपुर में हो रहे रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा के वाचन से पुरा इलाका भक्तिमय हो गया है। वृंदावन से पधारे आचार्य सरस जी महाराज के कथावाचन के कारण लोग भक्ति के रस में डूबे हुए है। महाराज जी के कथावाचन में प्रवचन की गंगा बह रही है वहीं कथावाचन के दौरान हो रहे भजन कीतर्न से लोग भावविभोर हो रहे है। शुक्रवार को कथावाचन के दौरान आचार्य श्री सरस जी महाराज ने शिव महापुराण कथा के श्रवण करने की विधि बताई। अपने प्रवचन के दौरान आचार्य जी ने कहा कि जब इंसान शिव महापुराण कथा का श्रवण अपने घर मे करता है तो उसे एक कथा का पुण्यफल मिलता है लेकिन जब वह शिव महापुराण कथा का श्रवण किसी शिवालय में करता है तो उसे सौ शिव महापुराण कथाओं का पुण्यफल प्राप्त होता है। आचार्य सरस जी महाराज ने आगे कहा कि जिस जगह पर भी शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाता है वह स्थान किसी तीर्थ स्थल के समान पवित्र हो जाता है। आपको बता दे कि हँसराजपुर के रामजानकी मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ है। इस कथा को सुनने के लिए दूरदराज के लोग भी एकमा पहुँच रहे हैं। शिव महापुराण कथा व रुद्र महायज्ञ का समापन 18 मार्च को होगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण