- मुख्य अतिथि इस्लामीक विद्वान प्रसिद्ध जलसा एनाउंसर हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने पेश किया तक़रीर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। इस्लाम के आख़री पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम को अल्लाह पाक ने विशेष महत्व दिया और तमाम पैगम्बरों में सबसे आला मक़ाम देते हुए उन्हें अपना ख़ास जलवा दिखाया और शबे मेराज की रात में यानी इस्लाम धर्म की स्थापना के बारहवें साल में उर्दू के 7वें महीना की 27 रज्जब को जब हुज़ूर अपने फूफी हज़रत उम्मे हानि के मकान में आराम फ़रमा रहें थें तब फ़रिशतो के सरदार हज़रत जिब्राइल अलैहिस्सलाम ने अल्लाह का संदेश सुनाया उक्त बातें इसलामिक विद्वान छपरा के सुप्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी ने कही,ज्ञात हो कि ये कार्यक्रम समाजिक संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांती व अमन सेना के तत्वावधान में संस्थापक अध्यक्ष डॉ.तशफ्फी हुसैन शाहेदीन के नेतृत्व में शहर से सटे वार्ड 40 छोटा तेलपा स्थित पीर बाबा कॉलोनी रज़ा मंज़िल में आयोजित किया गया था। श्री तशफ्फी हुसैन ने बताया कि इसी रात में अल्लाह पाक ने अपने प्यारे रसूल के ज़रिए मुसलमानों के लिए नमाज़ का ख़ूबसूरत तोहफा दिया था।इस अवसर पर शायर आलमगीर दानिश, हाफ़िज़ आफ़ताब रज़वी,क़ारी अब्दुल हक़ रज़वी,ज़मीर ख़ान सेवानिवृत्त दारोगा,अनवर ख़ान,इंजीनियर इश्तेयाक,शाहिद रज़ा ख़ान,सियाराम सिंह अधिवक्ता, मुनव्वर हुसैन अधिवक्ता,शमशेर ख़ान,मौलाना शाहनवाज, हाफ़िज़ ज़मीर आदि उपस्थित रहें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी