राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बङी कार्रवाई की है। जिले के डोरीगंज थाना के एक पुलिसकर्मी को ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पुलिसकर्मी डोरीगंज थाने में पदस्थापित विशाल कुमार है। वह पीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है ।
पलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के डोरीगंज से गरखा जाने वाली सड़क पर गोल्डिंगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास बालू लदे ट्रकों से वसूली करते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था और संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच कराई गई। जांच में वीडियो को सही पाया गया, जिसके आधार पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में डोरीगंज थाने में उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जायेगा। इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति शत-प्रतिशत लागू होगी। उन्होंने चेताया है कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली में संलिप्त पाए जाने पर थानेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के इस कड़े कदम से भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। साथ ही लोगों के बीच ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूट में स्थापित पुलिस अधीक्षक की छवि में और निखार आई है।
बताते चलें कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डिंगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास डोरीगंज थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी विशाल कुमार (पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त) के द्वारा बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए वीडियो शुक्रवार को संजीवनी समाचार पर चली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच कराई गयी। जांच में अवैध वसूली करते हुए पुलिसकर्मी को चिन्हित किया गया है और तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा