लंदन, (एजेंसी)। अकसर लोग बाथरूम में नहाते समय बच्चों की तस्वीरें खींचते हैं लेकिन ऐसा करना एक महिला को भारी पड़ गया। दरअसल, महिला बाथटब में नहा रही थी और सामने उसका छोटा सा बेटा खेल रहा था। इसी दौरान 27 वर्षीय इस महिला ने अपने बेटे की फोटो खींची और उसे अपने ससुरलाल वालों के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी भेज दिया। महिला के ससुर ने यह फोटो देख भी ली लेकिन अचानक महिला ने पाया कि भले ही तस्वीर बेटे की है लेकिन इस तस्वीर में वह भी है और वो भी न्यूड।
दरअसल, हुआ यह कि महिला बाथटब में थी और सामने खड़े बेटे की तस्वीर खींची। लेकिन ग्लास शॉवर स्क्रीन और मेटल के ड्रेन कवर पर रिफलेक्शन की वजह से महिला की भी न्यूड फोटो तस्वीर में दिख रही थी। हालांकि, महिला ने यह तस्वीर तुरंत डिलीट भी कर दी लेकिन तब तक शायद उनके होने वाले ससुर ने यह तस्वीर देख ली थी। मामला दक्षिणी इंग्लैड के ईस्ट ससेक्स का है। अब महिला ने यह पूरी कहानी अपने फेसबुक पोस्ट में बयां की है। ‘मेट्रो यूके’ की खबर के मुताबिक, महिला का फेसबुक पोस्ट वायरल हो चुका है।
इस पोस्ट में महिला ने लिखा है, ‘आज मैंने अपने पार्टनर के फैमिली ग्रुप पर तस्वीर भेजी। इस ग्रुप में मेरे पार्टनर के पिता, मां और भाई थे। मैंने यह तस्वीर यह कहते हुए शेयर की कि मैं शांति से नहा भी नहीं सकती। मैं कसम से बता रही हूं कि मुझे जरा भी भनक नहीं थी कि रिफलेक्शन में मैं भी दिख रही हूं। मैं पहला लॉकडाउन लगने के कुछ दिन पहले ही मां बनी थी। मैं अपने पार्टनर और उसके माता-पिता के सात रहती हूं और हमें अभी अपना पहला घर खरीदना है।’
महिला ने आगे बताया, ‘हमारा एक फैमिली ग्रुप है जहां हम बहुत सी फोटोज शेयर करते हैं, खासतौर पर हमारे बेटे की। इसलिए मैंने भी अनजाने में अपने बेटे की उस वक्त की तस्वीर शेयर कर दी जब मैं नहा रही थी लेकिन मैं इससे बेखबर थी कि शॉवर ग्लास और मेटल के ड्रेन कवर में रिफलेक्शन से मैं भी दिख रही हूं। कुछ मिनटों बाद जब मैंने तस्वीर दोबारा देखी तो पाया शीशे पर रिफलेक्शन देखा। मैं तुरंत चैट से तस्वीर डिलीट कर दी। हालांकि, मेरे पार्टनर के पिता वह तस्वीर पहले ही देख चुके थे लेकिन मैं यह नहीं जानती कि इस फोटो में मुझे देखा या नहीं। मैंने तभी अपने पार्टनर को फोन किया और उसे सब बताया।’ महिला ने आखिर में लिखा, ‘मैं शनिवार को अपने पार्टनर के माता-पिता के पास वापस जा रही हूं। मुझे पक्का यकीन है कि उनके चेहरे के हाव-भाव से पता लग ही जाएगा कि उन्होंने कुछ देखा या नहीं।’


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व