संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के टेढ़ीघाट शिवमंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। अष्टयाम से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाल चतुर्भुज छपरा स्थित बाबा गुप्तनाथ मंदिर स्थित पोखर से आचार्यो की देखरेख में जलभरी संपन्न की गई। जलभरी में सैकड़ो की संख्या में कुंवारी कन्याओं सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जहाँ अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु के अलावे बैंड, बाजे, ढोल-नगाड़े तथा हाथी, घोड़े आकर्षण के केंद्र रहे।इस दौरान जय श्रीराम और ओम नमः शिवाय के उदघोष से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया अष्टयाम की पूर्णाहुति के उपरांत रात्रि में मंदिर परिसर में शिव-विवाह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।मौके पर कमला राय,सरपंच रामबाबू सिंह, रविंद्र राय, अवधेश साह, विजय शर्मा,पंडित युगुल बाबा,तुलसी राय, संतोष राय, सिकंदर राय सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण