नए मॉडल के तहत परीक्षा एवं नामांकन हो जे पी यू में : आर एस ए
छपरा सदर (सारण)- :छात्र संगठन आर एस ए के संयोजक रविवार को विवेक कुमार विजय ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा लॉक डाउन के बाद अपने शेष परीक्षाएं एवं नामांकन कराने का मॉडल में बदलाव करें ।विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र अधिक से अधिक बढ़ाने का प्रयास करें। इसके लिए हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों को भी ले ले। प्रश्न पत्रों की संख्या कम कर के 5 या 6, प्रश्नों के स्थान पर केवल 4- 3 प्रश्नों का ही हल करने, प्रश्न पत्र हल करने के समय में भी कटौती करके 2 घंटे ही मात्र रखें। परीक्षा दो पालियो के जगह तीन पालियो में आयोजन करें ।इन सारे विकल्पों पर विचार करके जल्द से जल्द लॉक डाउन खत्म होने के बाद परीक्षा का आयोजन कराया जाए। ताकि सत्र नियमित हो सके। नए सत्र में नामांकन हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कराते हुए , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय नहीं बुलाया जाए ।बल्कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन ही कर लिया जाए ।स्नातक स्तर पर प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत कर स्नातक तृतीय खंड में नामांकन लेने का आदेश दे देना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन को ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सके ।स्नातकोत्तर स्तर पर भी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को भी प्रोन्नत कर स्नातक तृतीय सेमेस्टर के लिए नामांकन ले लिया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन को सत्र को नियमित करने हेतु और लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल पर विचार करना चाहिए ,ताकि छात्र छात्राओं का शैक्षणिक कैरियर बर्बाद होने से बच सके एवं सत्र विलंब होने से भी बचा जा सकता है। जून महीने में अत्याधिक गर्मी होता है और उस समय परीक्षाएं लेना संभव भी नहीं है। इसलिए अगले कक्षा में छात्र छात्राओं को प्रोन्नत विश्वविद्यालय में कर देना चाहिए। वैसे बिहार सरकार भी फैसला ले लिया है पहली से 9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के प्रोन्नत हों गए वैसे ही विश्विद्यालय प्रसासन भी करना चाहिए ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण