संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत के दर्जनों मतदाताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग पटना को लिखित आवेदन देकर सरकारी भवन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सरेया को बूथ बनाने की माँग की है। दिए आवेदन में सुरज साह, अनीश गुप्ता, चंचल खरे, अब्बास मियां, सुदर्शन महतो आदि ने बताया है कि पंचायत चुनाव 2011 में वार्ड न० 02 के मतदान केंद्र संख्या 60, बगल के वार्ड 04 में स्थित पंचायत भवन सरेया में था।जबकी पंचायत चुनाव 2016 में संबंधित पदाधिकारी के लापरवाही से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर वार्ड नं० 07 में स्थित मध्य विद्यालय सरेया में कर दिया गया है।जिससे महिला ,दिव्यांग व बृद्धजन मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।जबकि मतदान के क्रम में ही दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी।इसके बावजूद पदाधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है।मौके पर उपस्थित झूलन महतो, मुक्कू खरे, मीना कुँवर, विश्वनाथ महतो आदि ने जमकर विरोध जताया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा