पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। 49 वी सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए 18 सदस्यीय बिहार टीम में सारण हैंडबॉल से मशरक एवं पानापुर की दो बेटियां शामिल की गई है ।17 मार्च से 21 मार्च तक उत्तरप्रदेश के बरेली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के लिए सारण के मशरक के सुशील तिवारी की पुत्री राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी जबकि पानापुर रसौली के मनोज सिंह की पुत्री राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि कुमारी के मैरवा सिवान कोचिंग कैम्प से वापस लौटने पर मशरक से पटना के लिए प्रशिक्षक सह सारण हैंडबॉल महासचिव संजय कुमार सिंह ने प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक के खेल मैदान से रवाना किया । मौके पर जिला हैंडबॉल के संरक्षक मुखिया अजीत सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रीतेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह , सिकंदर कुमार , पंकज कुमार , पल्लवी कुमारी सहित अन्य थे । जिला संघ ने बताया कि राज्य महिला हैंडबॉल में सारण टीम ने पिछले सप्ताह कांस्य पदक लेकर जिला को गौरवान्वित किया । बेहतर प्रदर्शन की बदौलत सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दोनो खिलाड़ियो का चयन किया गया । रविवार को मैरवा लक्ष्मीबाई एकेडमी में प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सिवान हैंडबॉल के सचिव संजय पाठक , मुखिया अजय चौहान ने खिलाड़ियो को किट देकर शुभकामना दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा