- 19 मार्च को सीवान में आम सभा को संबोधित करेंगे चर्चित युवा नेता कन्हैया कुमार और कन्नन गोपीनाथन
- सारण जिले से सैकड़ों छात्र-छात्राएं आम सभा में होंगे शामिल: राहुल कुमार यादव
प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। 16 मार्च को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् ने संगठन के “बिहार राज्य सम्मेलन 19-21 मार्च सीवान” को लेकर पोस्टर जारी किया। बिहार राज्य सम्मेलन का पोस्टर जारी करते हुए संगठन के बिहार राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि छात्र-युवाओं के हक और अधिकार, शिक्षा और रोजगार पर बढ़ते हमलों के बीच हम सबों का कर्तव्य है ऐसे चुनौतियों के खिलाफ डटकर लड़ाई तेज करना. उन्होंने कहा कि एआईएसएफ का 32वां बिहार राज्य सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. देश के चर्चित युवा नेता कन्हैया कुमार, आईएएस कन्नन गोपीनाथन सहित कई देश के जाने-माने हस्तियां शामिल होंगे। वहीं जिला सचिव अमित नयन ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि ऐतिहासिक छात्रों के सम्मेलन में सारण जिले से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर 19 मार्च के आम सभा को सफल बनाएं, उन्होंने कहा कि राज्य सम्मेलन की सफलता के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य सम्मेलन में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया, जनसंपर्क अभियान, पोस्टर, बैनर सहित कई माध्यमों से प्रचार-प्रसार जारी है। राज्य सम्मेलन का पोस्टर जारी करते समय मुख्य रूप से राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, जिला सचिव अमित नयन, विश्वजीत कुमार सिंह, आशीष कुमार, अनूप कुमार यादव, रिशु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव