प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने मंगलवार को साइंस ब्लॉक अवस्थित मनोविज्ञान विभाग का निरीक्षण करते हुए असाइनमेंट के विद्यार्थियों की उपस्थिति को परीक्षा के दिन भी उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनाने का निर्देश दिये। निरीक्षण के दौयान विभागाध्यक्ष विभाग में नहीं थे वे कुछ बिलम्ब से आए। वही बनस्पति विज्ञान विभाग में क्लास चल रहा था।डाक्टर सुनीता कुमारी सिंह के वर्ग में कुलपति महोदय ने ऑटो ट्रॉफी और हेट्रो ट्रॉफी के विषय में छात्रों से पूछा जिसे कोई छात्र नहीं बता पाया। उस समय क्लास में डॉ सुनीता कुमारी लाइकेन और फंगी के बारे में बता रही थीं। वही अभिषेक सिंह नामक छात्र 50 किलोमीटर दूर चैनवा से क्लास करने आते हैं।जन्तु विज्ञान विभाग में कुल 54 छात्रों में10 ही वर्ग में उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सीसीडीसी प्रोफेसर हरिश्चन्द, वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाक्टर सर्फराज अहमद,जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर रवीन्द्र कुमार सिंह,प्रोफेसर आर डी राय,डाक्टर ए के झा आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा