नई दिल्ली, (एजेंसी)। आज के समय आॅनलाइन फ्रॉड काफी बढ़ गया है। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त अगर आप छोटी सी भी लापरवाही करते हैं तो वह आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या करें की हमारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पूरी तरह से सुरक्षित रहे, साथ ही हमारा पैसा भी सेफ रहे।
1- अपना ओटीपी किसी से साझा ना करें: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के वक्त हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आता है। यह नम्बर किसी से भी कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए। अगर आप अपना ओटीपी नम्बर किसी से शेयर करते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
2- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें: कई बार हमारे पास कई तरह के लिंक आते रहते हैं। ऐसे में हमें ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले बचाना चाहिए। ऐसे लिंक से फ्रॉड होने का डर रहता है। ऐसे में किसी भी लिंक को ओपन ना करें।
3- ऑफर के बहकावे में ना आएं: कई बार आपको रटर के जरिए भी कई तरह आॅफर आते हैं। ऐसे आॅफर आपके बैंक से जुड़ी डिटेल्स लेते हैं। ऐसे में किसी भी आॅफर के बहकावे में नहीं आना चाहिए। साथ ही बैंक और कार्ड्स से जुड़ी जानकारी किसी से साझा नहीं करनी चाहिए।
4- ऐप्स पर ना स्टोर करें कार्ड डिटेल्स: कई बार हम अपने कार्ड डिटेल्स कई ऐप्स पर भी कर देते हैं। ऐसे ऐप्स हमारे बैंक और कार्ड डिटेल्स का गलत उपयोग करते हैं, और कई बार हमें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
5- फाइनेंशियल फ्रॉड पर बैंक से संपर्क करें: अगर आपके साथ कोई फाइनेंशियल फ्रॉड होता है, तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत बैंक से सम्पर्क करना चाहिए। आपके साथ हुए फ्रॉड पर कार्रवाई करते हुए आपका पैसा बचा सकता है। हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए, कि फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कभी भी पब्लिक कंप्यूटर से ना करें। पासवर्ड हमेशा कठिन रखें। अपनी डिवाइस की सिक्योरिटी कई स्तर पर कर दें।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन