कोरोना लाॅकडाउन में गरीबों के बीच राशन हुआ वितरण
मांझी(सारण)। लॉक डाउन के मद्देनजर संत जलेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को दाउदपुर में अशोक कुमार श्रीवास्तव, लालू राम, राम कुमार सिंह, समल शर्मा, राज किशोर गिरि आदि सहित आधा दर्जन अखबार विक्रेताओं को राहत- स्वरूप राशन, तेल, सब्जी आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर दाउदपुर थाने के एएसआई देव नंदन राम ने कहा कि हॉकर प्रेस के महत्वपूर्ण अंग हैं। जिनके कड़े परिश्रम के बदौलत हीं अखबार सबके पास पहुंच पाता है और हम क्षेत्र व देश-दुनिया की खबरों से परिचित हो पाते हैं। इनका सहयोग प्रसंशनीय है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है। जिससे बचाव के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। मौके पर सत्येंद्र सिंह, मुक्तिनाथ यादव, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय के प्रतिनिधि मुन्ना बाबा, दिलीप प्रसाद, विश्वकर्मा शर्मा, चारु उरांव, प्रकाश सोनी, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह, सुनील तिवारी, तारकेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा