दोे पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
बनियापुर(सारण)। पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति जख़्मी हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर दक्षिण टोले का है।दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकि दर्ज कराई गई है। जिसमे आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकि लगन राय ने दर्ज कराई है। जिसमे पड़ोस के ही दूधनाथ राय, कमला राय, कृष्णा राय,मोहन राय,मोगल राय को नामजद कर बताया है कि बाइक से पैगम्बरपुर जा रहे थे। तभी सभी नामजद गाली-गलौज करने लगे और मना करने पर रॉड और गड़ासी से प्रहार कर जख़्मी कर दिया। इधर दूसरे पक्ष की प्राथमिकि मोगल राय ने दर्ज कराई है। जिसमे गांव के ही लगन राय को नामजद कर बताया है कि अपने खेत मे लगे परवल की पटवन कर रहा था। तभी नामजद पहुँच गाली-गलौज करने लगे और विरोध करने पर ईंट से प्रहार कर सर फोड़ दिए। दोनों पक्षों की प्राथमिकि दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव