राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार डॉ गगन के द्वारा बताया गया है कि आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की अगली बैठक 26 मार्च को दिन के एक बजे से होगी जिसमें सुनवाई के दौरान आवेदक स्वयं या अपनी अनुपस्थिति में विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते हैं। एक प्रतिनिधि केवल एक वाहन स्वामी का प्रतिनिधित्व कर सकते है। संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव डॉ गगन के द्वारा बताया गया है कि प्रकाशित कार्यावली में किसी प्रस्ताव पर आपत्ति की स्थिति में आपत्तिकर्ता वाहन के सभी मान्य कागजात एवं निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 19 मार्च से 24 मार्च तक अपनी आपत्ति आयुक्त के कार्यालय में रखे गये वॉक्स में डाल सकते हैं। अधूरे कागजातों एवं निर्धारित शुल्क में कमी के साथ आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। बैठक की तिथि 26 मार्च को निर्धारित समय पर आवेदक एवं आपत्तिकर्ता की उपस्थिति सभी मान्य कागजातों की मूल प्रतियों के साथ वांछित है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा