अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान मे अर्ध निर्मित स्टेडियम भव्य रुप में बनेगा। इसके लिए महाराजगंज सांसद लगे हुए हैं। उनके अथक प्रयास से व उनके मंत्रीत्व काल मे बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा 12लाख की लागत से2011मे गेट, बाउंड्री वाल व ग्राउंड का निर्माण हो चुका है। लेकिन स्टेडियम मे गैलरी तथा ड्रेसिंग (चेंजिंग रुम)का निर्माण नही हो पाया था। जिसको लेकर सांसद ने 20 फरवरी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग को पत्र लिखा। लेकिन कोरोना काल मे इस पर कुछ कार्य नहीं हुआ। उन्होने मार्च 2021 में पुन: इस बात को माननीय मंत्री कला संस्कृति व युवा विभाग को संज्ञान मे लाया। जिसपर विभाग द्वारा जिला प्रशासण सारण को स्टेडियम की वर्तमान स्थिति व स्वामित्व के बारे मे रिपोर्ट मांगा गया। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा 2फरवरी 2021 को जांचकर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी गई। जिसमे पूर्व के प्राकल्लन मे गैलरी तथा ड्रेसिंग रूम के नहीं होने की बात बताई गई है। इस पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पत्र के माध्यम से 16मार्च 2021को कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री से जलालपुर स्टेडियम मे गैलरी तथा ड्रेसिंग रूम बनवाने की मांग की। जिस पर पं महेन्द्र मिश्र की136 वी जयन्ती के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव मे पहुंचे कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने कार्यक्रम मे बोलते हुए बताया कि सांसद सिग्रीवाल जी का स्टेडियम के गैलरी तथा ड्रेसिंग रूम बनाने सम्बन्धित पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जलालपुर स्टेडियम में गैलरी तथा ड्रेसिंग रुम का निर्माण कार्य पुरा होगा। यहांके युवाओ व लोगों की चिरपरिचित मांग शीघ्र पूरी होगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन