पुलिस व कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
नगरा (सारण)- खैरा कृष्णा चौक पर बुधवार को कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में भी समाज व देश हित में काम कर हरे मीडिया कर्मियों व पुलिसकर्मियों को खैरा पंचायत सेवा राहत दल के द्वारा कोरोना वारियर्स के रूप में माला पहनाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनधि शत्रुध्न भक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की इस विकट परिस्थिति में भी मीडियाकर्मी,पुलिसकर्मी लोगो की सेवा में लगे हैं।अपनी जान की परवाह किए बगैर निरंतर एक योद्धा की भूमिका में लगे हुए हैं। इनके निःस्वार्थ सेवा को देखते हुए खैरा पंचायत सेवा राहत दल के द्वारा पुलिसकर्मियों एवं पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में खैरा थाना ध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह , एस आई परवेज आलम, एस आई विजेंद्र प्रसाद, ए एस आई आफताब आलम,ए डी प्रसाद,मिथिलेश कुमार , विपिन कुमार, अवधेश कुमार मंडल, शत्रुधन प्रसाद यादव,जावेद इकबाल, पत्रकार अयूब रजा, अरुण कुमार , विकास कुमार एवं अन्य शामिल थे।इस अवसर पर खैरा सेवा राहत दल के इमाम हुसैन, अफताब आलम, बलिराम प्रसाद, चन्द्रभुषण प्रसाद, मुनमुन पासवान, धुरेन्द्र कुमार, शैलेश सिंह, राहुल सिंह, एवं सभी सदस्य उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी