महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने छपरा विधिमंडल के मार्फत जरुरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने की शुरु की पहल
छपरा (सारण) – वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाऊन ने दैनिक आय से परिवार का भरण पोषण करने वाले अधिवक्ताओं के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर दी है। छपरा विधि मंडल के अधिवक्ताओं को आर्थिक संकट काल में फौरी मदद के लिए महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बड़ी पहल की है जिसके बाद विधिमंडल की आय के संसाधन वकालतनामा, बेलबाँड और हाजिरी फार्म की बिक्री की राशि में से जरुरतमंद अधिवक्ताओं के बीच वितरण की विधिवत प्रक्रिया शुरु गयी। इसके तहत लॉकडाउन के कारण आमसभा से डिजीटली वार्ता कर अनुमोदन प्राप्त किया गया। जिसके बाद महासचिव के संबंधित पदधारकों को आय और संभावित आवश्यक व्यय का आंकलन कर शेष राशि को अधिवक्ताओं के बैंक खातों में अंतरण का आदेश दिया है। महासचिव ने संबंधित पदधारकों को ये कार्रवाई दो दिनों में सम्पन्न करने का निर्देश दिया है।
विधिमंडल के ह्वाट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से महासचिव ने आमसभा की सहमति के लिए संदेश भेजा था।जिसमे कहा गया था कि वर्तमान हालात में छपरा विधि मंडल के सदस्यों को वकालतनामा, बेल बॉण्ड और हाजिरी फॉर्म से प्राप्त राशि सभी नियमित सदस्यों के बीच बांटने के संबंध में निम्न बिंदु पर आप अपना निर्णय दें ताकि इस लॉक डाउन की स्थिति में अधिवक्ताओं के बैंक एकाउंट में राशि भेजा जा सके। आम बजट पारित करते समय आम सभा द्वारा यह निर्णय हुआ था कि माह मार्च 2020 के बाद आम सभा बुलाकर एसोसिएशन के खाते में उपलब्ध राशि को किस प्रकार उपयोग किया जाए यह आम अधिवक्ता के द्वारा बहुमत से तय कराया जाएगा। कृपया आप अपना विचार इस व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिखित रूप में बतावें ताकि उसपर निर्णय लेकर आम अधिवक्ताओं को मदद की जा सके।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव