पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पानापुर थाना क्षेत्र में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान पानापुर से लौटते समय दोपहर बाद सिविल सर्जन सारण जनार्दन प्रसाद सुकुमार मशरक पीएचसी पहुंच विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया वही सरकार द्वारा मिल रहे रोगियों को सुविधा के विषय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनंत नारायण कश्यप से जानकारी ली और प्रभारी कार्यालय कक्ष में सभी चिकित्सकों समेत सभी कर्मचारियों से बैठक किया। मौके पर डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डॉ रिजवान अहमद, डॉ आसिफ इकबाल, डॉ मंनोरंजन सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, लेखापाल जग नारायण,संजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अभी हम सरकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं को आम मरीज तक कैसे पहुंचे इसके बारे में लगा हुआ हूं।उनकी पहली प्राथमिकता सदर अस्पताल में सभी सेवाओं को सुदृढ़ करना और चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान देने की बात बताई।कोरोना से बचाव पर हमें बहुत सावधानी बरतनी होगी जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बना के रखना, सेनीटाइजर का इस्तेमाल करना, संदिग्ध मरीजों की जांच कराना, सर्दी खासी बुखार होने पर तुरंत उनकी जांच कराना, पीएचसी को साफ सुथरा रखना और जो भी सुविधाएं सरकारी हैं उसे रोगियों को देना आदि प्रमुख रूप से है। उन्होंने कहा कि उनको आए अभी एक सप्ताह ही हुआ है पर वे सदर अस्पताल में सुविधाओं को सुदृढ़ करने में लगें हुएं हैं।उसके बाद सभी पीएचसी में स्वास्थय सुविधाओं को सुधारने पर जोर देंगे। मशरक पीएचसी में महिला चिकित्सक की कमी पर उन्होंने अविलंब इस पर विचार करने का भरोसा जताया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा