राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (संजय पांंडेय)। थाईलैंड में संदेहात्मक स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मांझी थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव के युवक की चार दिन पहले मौत हो जाने की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने झखड़ा निवासी गणेश सिंह के पुत्र मृतक गीतेश कुमार सिंह के शव को थाईलैंड से भारत लाने की पहल करने की अपील की है। इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मायूस हैं। बता दें कि थाईलैंड में कमाने के लिए गया गीतेश कुमार सिंह करीब 10 दिन पूर्व अपने क्वाटर में संदेहात्मक स्थिति में बेहोश हालात में पाया गया था। जिसके बाद उसे स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उनके निकट सम्बन्धी कभी जीवित तो कभी मृत होने की जानकारी फोन पर दे रहे थे। जिससे गीतेश की मौत के पीछे परिजनों ने किसी साजिश की आशंका भी जाहिर की है। बता दें कि 26 वर्षीय गीतेश कुमार सिंह थाईलैंड में 17 माह पूर्व कमाने के लिये गया था। वह अपने फूफा के पास रहकर काम करता था।जहां उसकी मौत की बात बताई जा रही है। जिससे परिजन काफी आहत है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा