राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (अमित सिंह)। मांझी प्रखंड के मांझी पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह के मांझी उत्तर टोला आवासीय परिसर में कलावती देवी शैक्षणिक एवं कल्याणकारी संस्थान की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बुद्धिजीवियों द्वारा गांव में डिग्री महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि यहां एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। आसपास के बच्चे व बच्चियों को 20 किमी दूर जिला मुख्यालय तथा 10 किमी दूर दाउदपुर में डिग्री कालेज में जाने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। सदस्यों की सलाह पर विजय भारत गैस एजेंसी के संचालक विनय सिंह मुन्ना ने प्रसिद्ध समाजसेवी व अपने पिता स्व मदन सिंह की स्मृति में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए विश्वविद्यालय के मानक के मुताबिक जमीन, भवन एवं सुरक्षित राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। बैठक में संजीव सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, विपिन सिंह, उमाशंकर ओझा, डॉ केडी यादव, मनीष सिंह, संजय सिंह आदि के अलावा कई अन्य प्रबुद्ध लोग भी मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी