बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी मिशन यानी बीपीएसएम द्वारा कार्यपालक सहायकों को आउसोर्सिंग कम्पनी के हाथों बेचने व जबरन प्राइवेट कम्पनी के माध्यम से परीक्षा लेने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक का अनिश्चितकालिन 10वें दिन भी जारी रहा। हड़ताली कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को शहर के नगरपालिका चौक पर बिहार कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया। इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने बीपीएसएम व नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं वक्ताओं ने कहा कि नीतीश की डबल इंजन के सरकार में विभाग के अधिकारियों में कोई सामंजस्य नहीं है। नीतीश सरकार व बीपीएसएम के अधिकारी अलग-अलग राग अलपा रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार व बीपीएसएम अब राजतंत्र की तरह कार्य कर रहे है। अपने शोषण के राज का स्थापित करने के लिए कार्यपालक सहायकों को प्राईवेट कम्पनी से बेचने के लिए पत्र निर्गत किया है। इससे स्पष्ट होता है कि प्राईवेट कम्पनी के संचालन का सांठ-गांठ नीतीश सरकार व बीपीएसएम के अधिकारियों से है। जिसके कमिशन की लालच में कार्यपालक सहायकों का निजीकरण करना चाह रही है।
कार्यपालक सहायकों ने नुक्कड़ नाटक कर सरकार के शोषण के नीति किया उजागर
धरना स्थल पर कार्यपालक सहायकों के दल ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से सरकार की शोषण करने वाली नीति को उजागर किया। जिसमें कार्यपालक सहायकों को 10-15 महिने तक बिना वेतन के कार्य कराया जाता है। परन्तु कार्यपालक सहायक अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्यालय कार्य ससमय पूरा करते है। पूरे जिले के सभी विभागों का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। प्रखण्डों से जनउपयोगी कार्य न होने की स्थिति में निराश होकर नीतीश सरकार को कोसते हुए वापस लौट रही है।
लोहिया स्वच्छ भारत अभियान का कार्य ठप
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का व्यापक असर पड़ रहा है। योजना में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सरकार पत्र जारी कर चूकी है। फिर भी कार्य नहीं हो रहा है। वक्ताओ ने कहा कि अगर कार्यपालक सहायकों के बदले अधिकारी अन्य कर्मियों से कार्य लेंगे तो बाध्य होकर कार्यालय का भी घेराव कर सभी कार्य बाधित किया जाएगा।
विधानसभा धेराव करने की तैयारी में जुटे कार्यपालक सहायक
हड़ताली कार्यपालक सहायक अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन तेज करने का मूंड बना रहे है। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर समय रहते नीतीश सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो चरणबद्ध तरीके से व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसके तहत पटना में विधानसभा घेराव की तैयारी की जा रही है। जिसमें करीब 15 हजार से अधिक कार्यपालक सहायक शामिल होगें। उन्होंने कहा कि नीतीश के डबल इंजन की सरकार के तुगलीकी फरमान व पुलिसिया डंडे से डरने वाले नहीं है। इसबार अपना हक लेकर ही रहेंगे।
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से पंचायत सचिव व मुखिया का नहीं बना डिजिटल हस्ताक्षर, बाधित होगा रूपये की निकासी
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से पंचायतों के विकास कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिले के करीब 323 पंचायतों में विकास कार्य को लेकर राशि की निकासी अब पंचायत सचिव व मुखिया के डिजिटल हस्ताक्षर से होगा। जिसके लिए 31 मार्च तक डेडलाइन निर्धारित किया गया था। लेकिन हड़ताल के कारण अभी एक भी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर नहीं बन पाया है और न नही पीएसएमएस के अंतर्गत प्रशिक्षण ही सफल हो पाया है। जिससे आगामी 31 मार्च के बाद पंचायतों में रूपयें की निकासी नहीं हो पायेगा। ऐसे में पंचायत के विकास योजना पुरी तरह से बाधित हो जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि गत 23 मार्च को पंचायती राज विभाग द्वारा पीएफएमएस का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसका कार्यपालक सहायकों ने बहिष्कार कर दिया है।
कार्यपालक सहायकों के धरना में ये लोग थे उपस्थित
कार्यपालक सहायकों के धरना में रौशनी, संगीता, सुमन, प्रियंका, किरण, बेबी, विभा, निर्मला, चांदनी, सोनी, प्रीती, नेहा, रेहाना खातुन, अलका, ओजस्वीता, रिजवाना जफर, लवली, निक्की, पूनम, रितु, तरन्जुम बानो, रश्मि, अविनाश, जनमजेय, अजय, सचिन, उपेन्द्र, संजय, अमरेन्द्र, अमर, राजू ,अरविन्द, शमशेर, धनंजय, सोनू, राजीव, आशिष कौशिक, मुन्ना कुमार, अभिमन्यू कुमार, अजय कुमार, अतहर रजा, निर्भय कुमार, श्रीराम कुमार, पप्पू पासवान, पूनम कुमारी, पिंकी कुमारी, ओजस्विता कुमारी, रूपा कुमारी पांडेय, तिलेश्वर महतो, जगमोहन कुमार, मुकेश, दिलीप, रंजीत, जितेन्द्र, मदन राम, अजीत, प्रेम प्रकाश, रविश, रवि श्रीवास्तव, अमीत, पंकज, अनिल, सौरभ, किशन, मन्टू चैधरी, धर्मेन्द्र, कमेलश सोनी, जगमोहन, मुन्ना, प्रवीण, विशाल, नीरज, रूपेश, पवन, अभिषेक, विवके, संजीत, शैलेन्द्र, राकेश, नवीन गिरी, चन्दन, सर्वजीत, निखिल, बसंत, धीरज, राजू पंडित, सुधांशु, शुभंजय आदि कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी