- चालक को भेजा गया जेल
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र उसरी बाजार के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से गंभीर रूप से घायल चिकित्सक मामले में चिकित्सक के भाई द्वारा तरैया थाने में ट्रैक्टर व चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। इस सम्बंध में भलुआ शंकरडीह गांव निवासी व घायल चिकित्सक के भाई जयप्रकाश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरा भाई उदय प्रताप सिंह सोमवार की सुबह 8:30 बजे के करीब में अपने घर से उसरी बाजार स्थित अपने निजी चिकित्सा क्लिनिक पर जा रहे थे कि उसरी पंचायत भवन के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से अवैध बालू लदे आ रहे ट्रैक्टर नंबर BR0- 4GA- 6149 के चालक शाहनेवाजपुर गांव निवासी काशीनाथ सिंह ने तेजी और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए आया और मेरे भाई को धक्का मार दिया। जिससे उनका पैर फट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायलावस्था में उन्हें रेफरल अस्पताल तरैया में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थित नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से चालक और बालू लदे ट्रैक्टर को थाने के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को मंगलवार को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी