संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार में बीती रात चोरों द्वारा पांच दुकानों में चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें चोरों ने सभी दुकानों का हजारों रुपए की संपत्ति एवं गले में रखे नगद रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार पोखरेड़ा बाजार पर स्थित मंटू सिंह के साइकिल की दुकान एवं सुधा स्टोर में चोर पीछे से लकड़ी का तक्था तोड़कर बिस्कुट के पैकेट्स मिक्चर एवं महंगे चॉकलेटों की चोरी का घटना के अंजाम दिया वही अरुण कुमार साह के गहना एवं बर्तन दुकान के गोदाम में भेंटीलेटर तोड़कर चोर दाखिल हुए और स्टील एवं पीतल के बर्तन लेकर चलते बने उसी मकान में आगे स्थित उपेंद्र शाह के बजरंग इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरों ने दरवाजे का पल्ला उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और उनके दुकान में मरम्मत के लिए आए हुए 5 कीपैड मोबाइल एवं 2 एंड्राइड मोबाइल ऊपर हाथ साफ कर दिया। उसी बाजार पर स्थित विकास मोबाइल सेंटर को भी चोरों ने निशाना बनाया और वहां से 10 नये मोबाइल एवं एक पुराना एंड्राइड मोबाइल के साथ गले में रखें नगद रुपए चोरी कर लिए वही बगल में स्थित आतिफ बूट हाउस में से चोरों ने 5-6 जोड़ी चप्पल निकाला और गल्ले में रखे हुए रुपयों पर भी हाथ साफ कर लिया।
बार-बार हो रही हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा गया वही घटना की सूचना पर पहुंची तरैया थाने की गश्ती टीम ने सभी दुकानों पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया एवं दुकानदारों को हुई क्षति के विषय में जानकारी लेते हुए सभी दुकानदारों से घटना के संबंध में लिखित आवेदन थाने में देने को कहा। घटना के बाद तरैया थाने की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाजार की दुकानों एवं आसपास के संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए जल्द से जल्द इस मामले के तह तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है।
ज्ञातव्य हो जी पोखरेड़ा बाजार पर चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती है और इसी कड़ी में आज की घटना को भी जोड़ कर देखा जा रहा है। एक ही रात में इतनी दुकानों में चोरी होने की वजह से बाजार की दुकानों में हड़कंप मच गया वही लोग बाग चौक चौराहों पर अपने अपने हिसाब से चोरों के नाबालिग होने और स्थानीय होने संबंध में अंदाजा लगाते दिखे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी