राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर बुधवार को कैचअप कोर्स का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डीडीओ सह प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन बुधवार को कैचअप कोर्स के लिए 250 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। डीडीओ सह प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद होने के कारण कक्षा दो से 10 तक के बच्चों के लर्निंग लेवल में आई कमी को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा कैचअप कोर्स तैयार किया गया है। जिसमें कक्षा दो से 10 तक के पाठ्यक्रम को छोटा कर 60 कार्य दिवस का कोर्स तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसे विद्यालय स्तर पर कार्यान्वित किया जाना है। प्रखंड के सीआरसी कन्या मध्य विद्यालय तरैया, आदर्श मध्य विद्यालय तरैया एवं मध्य विद्यालय सरेया बसंत में बुधवार को शिक्षकों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय कैचअप कोर्स का शुभारंभ किया गया। 90 दिनों का कैचअप कोर्स के माध्यम से 60 कार्य दिवस में बच्चों का कोर्स पूरा किया जाएगा। अप्रैल से जून तक वर्ग दो से दशम के बच्चों को इस कोर्स के द्वारा पिछले वर्ष का कोर्स पढ़ाकर पूरा किया जाएगा। जिसके तहत संकुल स्तरीय शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कन्या मध्य विद्यालय तरैया में डीडीओ सह प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह, महेश्वर सिंह, शशि बालाकुमारी, मनोज सिंह एवं पवन प्रताप सिंह, चितरंजन कुमार सिंह के उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण केंद्र पर 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में प्रशिक्षक बबन साहनी एवं सिध्देश्वर पंडित ने 50 शिक्षकों तथा मध्य विद्यालय सरेया बसंत में प्रशिक्षक नवल किशोर यादव, हिमांशु कुमार, कौशल किशोर सिंह एवं अरविंद राम ने 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी