राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखण्ड के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित लगभग 20 कार्यपालक सहायको के सामूहिक रूप से 15 मार्च से आठ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखण्ड के आरटीपीएस सहित अन्य कार्य प्रभावित हो गए हैं। कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से सबसे ज्यादा असर आरटीपीएस काउंटर पर पड़ा है। काउंटर कर्मी के नहीं रहने से जाति, आवासीय, आय, एलपीसी, म्यूटेशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन आदि कार्य प्रभावित हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बिजली विभाग, आईसीडीएस, आवास योजना, निबंधन कार्यालय के अलावा प्रखण्ड से लेकर पंचायत स्तर का काम प्रभावित हुआ। इधर, कार्यपालक सहायकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के बाद समान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने लोक सेवा का अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण के सभी जिलाधिकारी को हड़ताल पर रहने वाले सभी कार्यपालक सहायकों की सूची मांगने के साथ-साथ उन्हें कार्यालय में योगदान के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि अनिश्चित कालीन हड़ताल के दौरान आरटीपीएस का काम किसी तरह से बाधित नहीं होना चाहिए। हड़ताल के दौरान आरटीपीएस काउंटर पर आईटी सहायक या डाटा इंट्री ऑपरेटर का सहयोग लें। प्रधान सचिव से मिले निर्देश के बाद जिला प्रशासन के द्वार हड़ताल पर गए कार्यपालक सहायकों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी