राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। एकमा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आगामी पांच अप्रैल से कैचअप कोर्स के तहत तैयार मॉड्यूल को बच्चों के माध्यम से पिछली कक्षा की पढ़ाई शुरु होगी। इसको लेकर पहले दिन बुधवार को नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित अलख नारायण सिंह हाईस्कूल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के शिक्षक कमल कुमार सिंह, मध्य विद्यालय हंसराजपुर के शिक्षक समरेश, प्राथमिक विद्यालय राजापुर के शिक्षक लखन लाल प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर के शिक्षक रमेश सजल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाडीह के शिक्षक रविरंजन कुमार सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीईओ रागिनी कुमारी ने किया।
इस अवसर पर बीईओ ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रथम तीन महीने दूसरी कक्षा से 10वीं कक्षा तक नामांकित छात्र-छात्राएं अपने पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित कैच-अप कोर्स द्वारा पढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद व यूनिसेफ के सहयोग से शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई की क्षति की भरपाई के लिए तीन माह में 60 कार्य दिवसों का कैचअप कोर्स तैयार किया गया है। सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों को यह एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 27 मार्च तक संचालित किया जाएगा। कैच अप कोर्स के रूप में सभी कक्षाओं के लिए विषयवार सेतु सामग्री तैयार की गई है। जिसमें पाठ चयन, अधिगम संकेतक, सुझावात्मक प्रक्रिया व अधिगम प्रतिफल सुझावात्मक प्रक्रिया आधारित जिज्ञासाओं, उभरे विंदुओं व समूह चर्चा निर्धारित प्रशिक्षण शामिल है।
प्रशिक्षण में मुख्य रुप से कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया गया प्रशिक्षण शिविर आयोजन में बीईओ रागिनी कुमारी, प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार राय, सुनील कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, कविता कुमारी के अलावा संसाधन शिक्षक सुजीत कुमार, दयाशंकर पांंडेय, सीआरसीसी अरुण ओझा, रश्मि रंजन, शौकत अली, अरुण कुमार यादव आदि ने सराहनीय भूमिका रही।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी