राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना एवं नगर ओपी में होली एवं सोब ए बरात के लिए शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें खैरा थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास , अंचलाधिकारी मोहित कुमार एवं खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने तथा नगरा ओपी में ओपी अध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से नागरिकों को बताया कि होली आपसी सौहार्द का त्यौहार है सभी के साथ मिलजुल कर मनाएं तथा किसी भी प्रकार की हो हल्ला एवं हुड़दंग होली के नाम पर नहीं होनी चाहिए।वही शब ए बरात को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया गया ।साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि डीजे बजाने वाले तथा असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी होली के हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उक्त अवसर पर खैरा सरपंच मालती देवी, कोरेया मुखिया ललित प्रसाद यादव, धुपनगर धोबवल मुखिया प्रदीप सिंह, औरंजेब खान,नगरा उप प्रमुख अखिलेश्वर सिंह, अनिल सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, अर्जुन मांझी, हेमंत सिंह सुमन, नेयाज अहमद, अरुणोदय पाण्डेय, सुनील कुमार सोनी, रामरतन यादव, मनोज कुमार साह, मोहमद कामरुजामा, दीलीप राय, बीडीसी गोखुल राम, डुमरी सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश्वर सिंह, शंभुनाथ, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा