राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग की शोध पत्रिका उर्दू स्टडीज का लोकार्पण बुधवार के दिन किया। उक्त अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह पत्रिका अपने प्रथम अंक से ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शोध पत्रिका की श्रेणी में शामिल हो गई है। जिसके नूतन अंक में भी भारत के नामचिन उर्दू विद्वानों के साथ-साथ अमेरिका और पोलैंड के प्रख्यात उर्दू के विद्वान तथा दक्षिण एशिया की सभ्यता और संस्कृति के प्राध्यापक के साथ तेहरान के शोधकर्ताओं के आलेख भी प्रथम अंक में प्रकाशित हुए हैं। कुलपति ने यह भी कहा कि इस पत्रिका का अगला अंक जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया जाएगा इसके लिए पूर्व में ही समिति गठित की जा चुकी है। पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर जेपीयू के वित्त परामर्शी ए के पाठक, सीसीडीसी प्रोफेसर हरीश चंद्र, कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, कुलानुशासक डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव , डीएसडब्ल्यू डॉ ए के झा , डॉ मजहर किबरिया, ए एम हाशमी, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा