पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के चैनपुर गांव स्थित रेलवे ढाला के पास तालाब में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा तालाब परिसर में मंगलवार की देर शाम विधिवत पंचांग समयानुसार भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आचार्यों ने वैदिक रीति से अनुष्ठान कराया। यजमान के रूप में अनिल सिंह और पत्नी बिंदू देवी थे। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच मंदिर निर्माण की नींव रखी। मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े दिनेश कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, बिनोद सिंह ने बताया कि तालाब में पिछले एक दशक से भी अधिक समय से छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाती है। साथ ही पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि तालाब में छठ पूजा के उत्साह और उमंग को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा भव्य सूर्य मंदिर निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत पूरे गांव की सहमति से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा और तालाब परिसर में भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा ताकि प्रतिवर्ष यहां पर छठ पूजा एवं छठ महोत्सव का आयोजन किया जा सकेगा।वही ग्रामीण दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गाव वालों की श्रद्धा को देखते हुए तालाब घाट पर पानी के बीचों-बीच मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोग पूरे वर्ष आस्था से भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर सके। सूर्य मंदिर का निर्माण किया जाना हमारे लिए गर्व की बात है लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार सहयोग कर रहे हैं कि जल्द ही मंदिर निर्माण पूर्ण हो जाएं।मालूम हो कि गांव के लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में दिया हैं। इस मौके पर उपस्थित लोगों में मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह,रंजन सिंह, दिनेश सिंह,भरत सिंह,राम बली सिंह, कुंदन सिंह,गोलू सिंह, चन्द्रकेतु सिंह, शम्भू सिंह, सुनिल सिंह,राघो किशोर सिंह, मिंटू कुमार, वार्ड सदस्य जितेन्द्र महतो,सतन सिंह,हजारी महतो,रामायण महतो, दीनानाथ महतो, चंद्रिका महंतों ग्रामीण सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा