- पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है अब सबकी निगाहें
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के पचलख कब्रिस्तान में तीन दिन पूर्व दफनाये गये एक युवक के शव को हत्या की सूचना पर परसा थाना पुलिस ने पचलख कब्रिस्तान से कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 22 मार्च को परसा थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी सहजाद मिया के 26 वर्षीय पुत्र मो सफीक का शव घर के पिछवाड़े से पाया गया था। जिसे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पचलख कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया था। गुरुवार की सुबह मृतक की मा हमीदा खातून ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए पुत्र की हत्या किये जाने की बाते कह जांच पड़ताल की मांग की। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, बीडीओ रजत किशोर सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच शव को कब्र से बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा। प्राथमिकी के आधार पु पुलिस मामले की अनुसन्धान कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा