राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढ़ना गांव में एक दर्जन युवकों द्वारा विवाहिता से दुष्कर्म करने की नियत से छेड़खानी के दौरान निर्वस्त्र करने पर बचाने गये भाई को लोहे के रड से जमकर पीटने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में हुई है और वह अभी अपने मायके मशरक थाना क्षेत्र के गोढना गांव में अपने पिता के यहां रह रही हैं। गुरूवार के दिन में वह बगल के चाचा के घर जा रही थी जो कुछ घर से कुछ दूरी पर है वही रास्ते में गांव के ही उपेन्द्र कुमार साह,दिपक कुमार,भगेरण साह, गुड्डू कुमार, शैलेन्द्र कुमार पंडि़त , संतोष कुमार, प्रिंस कुमार, बिट्टू कुमार, चन्दन कुमार ने रास्ता रोक छेड़छाड़ करने लगें तभी कुछ युवकों ने पीछे से उसे दबोच लिया और शरीर के सारे कपड़े फाड़ डाले उसके चिल्लाने की आवाज पर बचाने पहुंचे उसके भाई को लोहे के रड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर सभी फरार हो गए।जाते जाते सभी ने धमकी दिया की यदि किसी से कुछ बोला तो गांव में रहने नही देंगे। परिजनों की मदद से घायल भाई को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उसे गंभीर रूप से घायलावस्था में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी