विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति बिहार, की परसा प्रखंड कमिटी का मासिक बैठक व होली-मिलन समारोह का आयोजन MLC Immergency Hospital Parsa, में किया गया। जहां ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष डा रामाधार सिंह व जिला महासचिव डा विनय कुमार शर्मा व चिकित्सकीय क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति को भी आमंत्रित किये गए थे। उक्त बैठक में ग्रामीण चिकित्सको के संगठन जो कि एक पंजीकृत समिति है, उसका विस्तार पंचायत स्तर तक करने पर जोर दिया गया,ताकि संगठन सक्षम और सुदृढ़ बन सके। साथ ही MLC Immergency Hospital Parsa के प्रबंध-निदेशक डा अभय कुमार ने बच्चों व वयस्कों को कफ ,खांसी व एलर्जी के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर नेबुलाइजर कैसे की जाती है, किस परिस्थिति में क्या करना होता है? यह बताया गया।
अंत मे होली के शुभ अवसर पर आपस मे एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली-मिलन किया गया और एक दूसरे को होली की शुभकामना देकर बैठक समाप्त किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा सेवा समन्वय समिति सारण के उपाध्यक्ष डा लालसाहेब राय ने किया, साथ ही परसा प्रखंड के लिए अध्यक्ष का पदभार डा अशोक राय व सचिव डा अर्जुन कुमार का चयन किया गया।इस मौके पर डा लवकुमार साह, डा अरविंद मेहरा, डा रमेश दास, डा विजय कुमार, डा संजय,डा विवेक कुमार,डा दौलेश्वर राय, डा इमाम,डा अमरेंद्र कुमार, डा देवदास राम, डा अवधेश कुमार, डा बलराम कुमार, डा सुनिल कुमार, डा संतोष कुमार,डा मनोज कुमार (उपहार हास्पीटल) डा रामप्रसाद शर्मा, डा पवन कुमार ,डा गड्डु,डा राजू कुमार समेत दर्जनो चिकित्सक व चिकित्सकीय कर्मी सामील थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा