लखनऊ, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 918 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,800 हो गई है। सबसे ज्यादा चार मौतें राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर में दो तथा मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव और औरैया में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 918 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त 9195 रोगी उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 64,519 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक तीन करोड़ 47 लाख नमूने जांचे जा चुके हैं।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास