राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी(सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के उड़ीयानपुर गांव से एक युवती का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध मेने मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर एक व्यक्ति को नामजद एव कुछ अज्ञात लोगों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि हरियाणा जिले के मोहन डेयरी वाली गली एस जी एम नगर निवासी सुनील दत्त शर्मा का पुत्र अमन शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ बेलोरो गाड़ी मेरे दरवाजे पर आ कर मेरी भतीजी को उठा ले गया। घटना के समय मैं अपने दुकान पर था। घटना की सूचना मेरी पत्नी ने मुझे फोन पर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन कही कुछ पता नही चल सका। उन्होंने आशंका ब्यक्त की है कि मेरी भतीजी के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस नामजद अभियुक्त तथा उसके सगे सम्बन्धियों का मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। युवती को बरामद करने हेतु पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दर्जनों मोबाइल नम्बरों की सीडीआर खंगाल रही है। हालांकि पुलिस ने जल्द ही युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा