- अखंड अष्टयाम के लिए जलभरी में घोड़े, बैंड बाजों के बीच उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। जलाल बसंत पंचायत के जलाल बसंत गांव के खेमा ब्रह्म बाबा के प्रांगण में 24 घंटों के अखंड अष्टयामके लिए हुई कलशयात्रा में आसपास के महिलाएं, युवतियों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घोड़े, बैंड बाजों के साथ श्रद्धालु माताएं, बहनों एवं युवाओं, बुजुर्गों में काफी उत्साह थी। श्रद्धा भक्ति में सभी लोग झूमते, गाते हुए जल लेने निकले. जलभरी में श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद के बीच खेमा ब्रह्म बाबा के पास से जत्था निकला जो दिघवारा आमी से जलभरी कर वापस आया। श्रद्धालुओं ने कहा कि हरे राम-हरे कृष्ण संकीर्तन से सामाजिक सद्भाव बढ़ने के साथ मन, कर्म, वचन की शुद्धि होती है, दोष दुर्गुण दूर होने के साथ मन में शांति मिलती है। अष्टयाम के समापन पर चैता का आयोजन होगी। सोहन मांझी, सोहन राय, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, पशुपति राय, नन्द किशोर राय, ओम प्रकाश माझी, ओम प्रकाश मांझी, मैनेजर राय, जयप्रकाश राम, वीरेंद्र प्रसाद, सीतानंद राय, मेघनाथ प्रसाद, अरुण कुमार, अजीत शर्मा, अक्षय कुमार, सुकेश यादव उर्फ दुबे, सुनील राय, श्याम किशोर राय, संतोष राय, उपेंद्र राय, बैजू राय, नागेंद्र राय, विशुणी राय, सहित सैकड़ों पुरुष- महिलाएं मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा