- वार्षिक परीक्षा में टॉप टेन में रहें छात्र व तीन सौ से अधिक छात्र छात्राएं हुए सम्मानित
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। शिक्षक तथा अभिभावकों के बेहतर तालमेल से ही छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना की जा सकती हैं तथा समर्पित शिक्षक व समर्पित छात्र ही देश का कायाकल्प कर सकते हैं। यह बातें स्थानीय मां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सारण निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने कही। इससे पहले उन्होंने विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में टॉप टेन में दस छात्र व तीन सौ से अधिक छात्र छात्राओं को परितोषित से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव उमेश गिरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हुए हमने इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय की तरह सुविधाओं से परिपूर्ण किया गया है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से पचास निर्धन मेधावी छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। समारोह को मुखिया मनन यादव दीपक भारती मनोज कुमार सिंह परमहंस यादव तथा बिनोद गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता अमरनाथ तिवारी तथा संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों को अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा