नित्यानंद की रिपोर्ट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के हिंगुआ गांव के एक युवक को, समाजसेवी ने अपनी ओर से, ट्राई साइकिल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाज सेवी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, हिंगुआ गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र सिंह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। एक दिन ट्रेन पर चढ़ने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसली और ट्रेन के चक्के के नीचे आ गये। जिससे उनका दोनो पैर कट गया। वही घर की भी माली हालत भी खराब हो गई और दाने दाने के लिए मोहताज हो गये। उस पर से एक पत्नी दो बच्चे की परवरिश करनी की बड़ी जिम्मेदारी खड़ी थी। वैसी स्थिति में कहीं कोई राह नही नजर आ रहा था। फिर इस परिस्थिति के मद्देनजर समाजसेवी राजेन्द्र सिंह ने एक ट्राई साइकिल दी और अपने जमीन में एक गुमटी में दुकान भी खुलवाने में लगे है ताकि वह बेहतर जीवन जी सके ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा