राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने, महामारी की बढ़ती रफ्तार पर रोकथाम एवं इससे लोगों को स्थाई निजात दिलाने के लिए सारण स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध और सजग दिख रहा है। ताकि हर हाल में इस संक्रमण की बढ़ते रफ्तार पर विराम लगे और लोगों की सुरक्षा में उठाए जा रहे कदम को गति मिल सके। जिसको ले कर सारण जिला प्रशासन ने अब पंचायत भवनों पर कोविड- 19 के टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है। आपको बताते चले की इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ही टीकाकरण का कार्य चल रहा था पर अब कोविड- 19 टीकाकरण को और रफ्तार देने के साथ ही इस पर विराम लगाने के लिए इसे पंचायत भवन के केन्द्रों पर किया जा रहा है। इसी को लेकर नगरा प्रखण्ड के दस पंचायतों में टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास व प्रखण्ड उप चिकित्सा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण को सफल बनाने को ले प्रखण्ड से लेकर टीकाकरण के लिए पंचायतों में प्रसार-प्रचार को ले पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी पंचायत से लगभग 200 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर कुर्सी, टेंट, तथा पानी की व्यवस्था कराया गया है जिससे किसी को भी परेशानी ना हो। वहीं उन्होंने बताया की पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों का भी टीकाकरण में भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते हमलोग कुछ दिनों में जिले से मिले अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा