राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मकेर (सारण)। प्रखंड मकेर में स्थित कैरियर स्टडी पॉइंट के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक के रिजल्ट में मचाया धमाल। ग्रामीण क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान के लिए कैरियर स्टडी प्वाइंट मकेर ने लगातार विगत 10 वर्षों से बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दिया है। जिससे बच्चों और कोचिंग संस्थान के संचालक एवं शिक्षकों में एक अलग सा ही खुशी का माहौल बना हैं! संस्थान के डायरेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि हमारे संस्थान ने ऐतिहासिक रिजल्ट देख कर अपनी विशेषता कायम इस वर्ष भी रखी हैं। कोचिंग के सर्वोत्तम अंक लाने वाले विद्यार्थी अली राजा 449 अंक पिता हसन राजा कस्बा मकेर का निवासी हैं! जिसने गणित में 98 %, विज्ञान में 92 % तथा उर्दू में 93% अंक प्राप्त किया हैं। हालाकि कैरियर परिवार को राज्य स्तर पर इसे अव्वल आने की उम्मीद थी। यह आगे चलकर आईएएस बनना चाहता हैं। वही कोचिंग के स्नेहा ने हिंदी में 91%अंक प्राप्त की उसे कुल 431 अंक प्राप्त हुआ हैं। यह डॉक्टर बनना चाहती हैं। कोचिंग में तीसरा स्थान सलोनी का रहा जो विज्ञान में 89% प्राप्त की उसे कुल 417 अंक प्राप्त हुआ यह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं। जबकि नीति 416 अंक लाकर कोचिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया इसे हिंदी में 94 % अंक प्राप्त हुआ हैं। कोचिंग के सफल छात्रा शिवानी 396 अंक गणित में 90%, आरती 391 अंक, खुशबू 391 अंक, सिकंदर 375 अंक प्राप्त किया! बच्चों ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया !कोचिंग के कुशल शिक्षक प्रवीण सर, इंजीनियर प्रमोद सर, रविंद्र कुमार सिंह, आचार्य राजेश्वरी प्रसाद राय ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में संस्थान के 95% छात्र- छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सभी शिक्षकों ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। वही कोचिंग के निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में भी संस्था अपने स्टूडेंट के पढ़ाई के प्रति सजग थी। जिसका परिणाम आपके समक्ष हैं। चंदन सर ने बच्चों को बताया कि प्रतिभा किसी स्थान या व्यक्ति की मोहताज नहीं होती हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा