- अस्पताल परिसर में ही अब मरीजों को मिलेंगी मुफ्त में डिजिटल एक्सरे की सुविधा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिये यत्र-तत्र नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि अस्पताल परिसर में ही मरीजों को मुफ्त में डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होंगी। उक्त बातें रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एपी गुप्ता ने मंगलवार को अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे का उद्घाटन करते हुए कही।मालूम हो कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को एक्सरे के लिये निजी लैब पर निर्भर रहना पड़ता था। उद्धघाटन के उपरांत आधा दर्जन मरीजों का एक्सरे भी किया गया।इधर डिजिटल एक्सरे का निःशुल्क लाभ मिलने से मरीज भी काफी प्रसन्न दिखे।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति सहित एक्सरे संचालक एवं संबंधित कर्मी मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा