राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने समाहरणालय सभागार में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के द्वारा सारण जिला में मनरेगा के तहत् किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की। सारण जिला के सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कराये गये कार्यों का प्रेजेन्टेशन दिखाया गया। जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत रेनवाटर हार्वेस्टिंग, शॉकपिट, वृक्षारोपन, पईन, तालाब एवं कॅुओं का जीर्णोद्धार, वर्षा जल संग्रहण, ऑगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, पशु शेड, पॉल्ट्री शेड, स्कूल की चाहरदिवारी का निर्माण कार्य, ईट सोलिंग, छठ घाटों का निर्माण जैसे किये गये कार्यों को पीपीटी के माध्यम से दिखाया गया। जिलाधिकारी के द्वारा कार्यों की गुणवता पर विषेष ध्यान देने एवं योजना बनाकर कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआडीए एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा