नित्यानंद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के तरवां मगरपाल गांव के एक लड़के ने चेन्नई में मंगलवार के सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार तरवां मगरपाल गांव निवासी अमरनाथ राय के 19 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार चैन्नई में अपने पिता के साथ एक कंपनी में काम करता था अचानक मंगलवार के दिन अपने कमरे में फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली वही घटना की सूचना चेन्नई पुलिस को दी गई और चेन्नई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं अपने मौत का खुद जिम्मेवार हूं इसमें किसी और का कोई दोष नही है और जिंदगी से मन भर गया घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया मृतक की मां ने जब अपने पुत्र की आत्महत्या करने की बात सुनी तो बार बार बेहोश हो रही थी वही एक माह पूर्व गांव से चेनई गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा