प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में कुलपति प्रो फारूक अली की देखरेख में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर सबसे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलदेवता जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली एवं जेपीयू के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी पेट्रोल-डीजल फ्री वाहन का प्रयोग करेंगे या पैदल आएंगे। उक्त अवसर पर कुलपति के द्वारा यू कैन विन द वर्ल्ड नामक पुस्तक का विमोचन किया गया किसके लेखक डॉ लक्ष्मी नारायण है। गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2011 में ही पारित हुआ फिर भी हम हंगर में विश्व में 102 नंबर पर हैं। वहीं कुलपति ने सर्वे भवंतू सुखिन: की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हम लोग को अपनी सोच बदलनी होगी जहां हम रहते हैं, जहां काम करते हैं, जिधर से आते हैं जहां काम करते हैं सब स्वच्छ रहना चाहिए ।बताते चलें कि इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय एवं भागलपुर चैप्टर भारतीय पोषण संघ के संयुक्त तत्वाधान में संपूर्ण भारत में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपीयू के कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर लक्ष्मी नारायण सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ एके झा, नोडल पदाधिकारी डॉक्टर सरफराज अहमद, एफएए के पाठक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम में मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डॉ हरीश चंद्र ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा