संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूक अली ने लोक महाविद्यालय हाफीजपुर में विधान पार्षद कोष से निर्मित भवन का उदघाटन किया। इस मौके पर छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट हैं। जिसका परिणाम वर्षो बाद भी सुखद मिलता है। उदघाटन कुलपति एवं विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने संयुक रूप से फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि आज सम्बद्ध माहाविद्यालय ही उच्च शिक्षा में रीढ़ का काम कर रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि महाविद्यालय में दूर दूर से छात्र पढ़ने आते है। ऐसे में छात्रों की नियमित पठन पाठन के महाविद्यालय के पास अपना कमरा होना अनिवार्य है। ई. राय ने बताया कि माहाविद्यालय परिसर के निकट ही स्टेडियम का निर्माण होना है। जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत जल्द महाविद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। विधान पार्षद ई. राय ने महाविद्यालय परिसर में जीम की व्यवस्था की घोषणा भी की। संस्थापक सचिव व बनियापुर के पूर्व विधायक रमाकान्त पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय के निर्माण में स्थानीय समाजसेवियों का योगदान काबिले तारीफ रहा है। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रचार्य डॉ. राजकुमार सिन्हा सहित दर्जनो थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा