कोरोना संकट: पटना एम्स से ईलाज कराकर वापस आये अमनौर का व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव
छपरा(सारण)। जिले के अमनौर प्रखंड भागवतपुर में कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने भागवतपुर गांव से जुड़े सभी मार्गो को तीन किलोमिटर की परिधि में अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है। गांव में जैसे कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद दहशत व्याव्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमनौर प्रखंड के बस॔तपुर पंचायत स्थित भागवतपुर गांव निवासी 68 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना पोजिटिव निकला है। वे लीवर में गड़बड़ी की वजह से पटना एम्स में एक सप्ताह पूर्व इलाज कराने गया थे। जहां बीते दिन बुधवार को इलाज कराकर एम्बूलेन्स घर आया है। गुरूवार को उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजीटिव निकला है। जिससे अमनौर सहित आस-पास के गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बसंतपुर, गुणा छपरा, शाहपुर, धोबाही, पशुरामपुर, मधुवनी व मकसुदपुर आदि गांवों के लोग सूचना पाते ही भयभित हो गये है। स्थानीय लोगों की माने तो कोरोना पोजिटिव मरीज के साथ उसके घर के अन्य सदस्य भी गये थे। जिसमें से बसंतपुर बाजार व से सब्जी व अन्य समानों की खरीदारी भी करने की बात सामने आ रही है। कई लोग तो बता रहे है उसका परिवार कई लोगों के संपर्क में जा चुका है। आसपास के लोगों की जांच की आवश्यकता है। इधर सूचना पाकर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव के साथ मेडिकल टीम पहुंच गयी है। वही जिले के आला अधिकारी भागवतपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव