पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में गुरूवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में लोगों की उपस्थिति रही।जहां पहुंचे लाभार्थी को पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन की पहली डोज दी गई। मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि पीएचसी में आए सभी 45 वर्ष से उपर के महिला पुरुष का रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही पीएचसी में आए सभी रोगियों का कोरोना जांच भी कराया जा रहा है। उन्होंने संजीवनी समाचार के रिपोर्टर को बताया कि कोरोना से बचना का उपाय जागरूकता हैं आप और हम सभी जब जागरूक होंगे तों कोरोना से बचाव हो सकता है। सबसे पहले मास्क का प्रयोग जरूर करें साथ ही एक गज की दूरी रखें। किसी भी प्रकार की वस्तुओं को छूने पर हाथ को धोते रहें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लें।बताते चले कि वैक्सिनेशन को लेकर सभी 4 काउंटर पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा टीका दिया जा रहा है । जबकि 1 अप्रैल से 7अप्रैल तक 4200 सौ से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा