- जिलाधिकारी के हसिया चलाते देख किसान हुए अभिभूत
- जिलाधिकारी ने किसानी के प्रति दिखाया लगाव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा सारण जिलें के गड़खा प्रखंड अंतर्गत फेरुसा पंचायत के रेड़िया गाँव में विश्वजीत सिंह के खेत में जाकर गेहूं के लगी फसल की कटाई का प्रारंभ स्वयं हसिया चलाकर किया गया। जिलाधिकारी के हसिया चलाकर फसल की कटनी करते देख वहाँ उपस्थित किसान खुषी से अभिभूत हो गये।
जिले में इस बार कुल 1 लाख हे0 में गेहॅू का हुआ है आच्छादन के साथ लगभग 15 प्रतिशत हो चुकि है फसल कटनी का कार्य
दरअसल अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के द्वारा प्रतिवर्ष उपज का अनुमान लगाया जाता है। इसी के तहत फसल कटनी प्रयोग की विधि अपनाई जाती है। फसल कटनी प्रयोग में प्रत्येक पंचायत में पाँच कटनी प्रयोग संपादित किया जाता है जिसके आधार पर उपज का संभावित आकलन तैयार किया जाता है। जिलाधिकारी इस प्रयोग का निरीक्षण करने गड़खा गये थे जहाँ 10 x 05 मीटर के रेण्डम विधि से चयनित भूखण्ड में लगी फसल की कटाई करायी गयी और कटाई के बाद प्राप्त गेहॅू का तौल 23 किलों 134 ग्राम पाया गया जो 46.26 क्वींटल प्रति हेक्टेयर के समतुल्य रहा। फसल कटनी के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा फसल की उपज समेत अन्य जानकारी प्राप्त की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सदर छपरा में गेहूं का आच्छादन 6364 हे0, जलालपुर में 4545 हे0, रिविलगंज में 2727 हे0, बनियापुर में 7576 हे0, नगरा में 3030 हे0, गड़खा में 6970 हे0, मशरख में 5153 हे0, अमनौर में 5454 हे0, मकेर में 2424 हे0, एकमा में 6364, लहलादपुर में 2424 हे0, परसा में 4240 हे0, तरैया में 3940, मांझी में 7576 हे0, मढ़ौरा में 6364 हे0, सोनपुर में 6970 हे0, दरियापुर में 7576 हे0, इसुआपुर में 3940 हे0, पानापुर में 3333 हे0 एवं दिघवारा में 3030 हेक्टेयर सहित कुल 1 लाख हे0 में गेहॅू का आच्छादन हुआ है। फसल की स्थिति इस वर्ष भी अच्छी है। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 15 प्रतिशत फसल कटनी का कार्य हो चुका है।
किसानों के साथ गोष्ठी/चैपाल एवं प्रशिक्षण का आयोजन कर फसल का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ने की दी जाऐंगी जानकारी
जिलाधिकारी के द्वारा तकनिक रुप से कृषि कार्य एवं सिंचाई आदि ससमय करने का सुझाव देते हुए कृषि विभाग के कर्मियों, पदाधिकारियों को किसानों के साथ गोष्ठी/चैपाल एवं प्रशिक्षण का आयोजन कर समुचित जानकारी देने का निर्देश दिया गया ताकि फसल का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ने के साथ-साथ किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
स्ट्रॉवेरी एवं मशरुम के खेती कर ब्यापार बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी के द्वारा गड़खा प्रखंड के साधपुर पंचायत में अखिल भारतीय समन्वित मशरुम अनुसंधान परियोजना के तहत् सरकार द्वारा अनुदानित डी नारायण फ्रेस मशरुम फर्म में किये गये स्ट्रॉवेरी एवं मशरुम के खेती का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित किसानों को अपना ब्यापार बढ़ाने के लिए जरुरी जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़खा का निरीक्षण किया और वहाँ चल रहे टीकाकरण कार्य को भी देखा तथा टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीका केन्द्र की संख्या और बढ़ाई जाय।
फसल की कटाई के वक्त ये पदाधिकारी थें उपस्थित:
जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय, गड़खा का भी निरीक्षण किया गया और पंजियों के संधारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गड़खा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव